दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाला

 


दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाला


बल्लभगढ़। दहेज में नकदी और कीमती सामान की मांग पूरी न कर पाने पर इंदिरा नगर में रहने वाली 33 साल की महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पति, ससुर, सास व देवर के अलावा अन्य खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर निवासी नासरा खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका निकाह 2014 में यूपी के बिजनौर निवासी इकामिल के साथ हुआ था। निकाह के दौरान उसके मायके वालों ने काफी दान-दहेज दिया था। विवाह में मिले दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने महिला को दहेज की मांग को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया। तंग आकर उसने इस बारे में अपने मायके वालों को बता दिया। मायके वालों के असमर्थता जताने पर ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।