कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर और समर्थकों के घर आयकर की छापेमारी

 


कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर और समर्थकों के घर आयकर की छापेमारी


फरीदाबाद के तिगांव से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर और उनके समर्थकों के यहां इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। जानकारी के अनुसार सोमवार को ललित नागर के पैतृक गांव भुआपुर और सेक्टर 17 स्थित उनके निवास के अलावा कई समर्थकों के यहां एक साथ छापेमारी की गई है।


 

सुबह से ही लगातार इनकम टैक्स की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने जो नोटिस ललित नागर को भेजा था उसके बदले मिले जवाब से विभाग संतुष्ट नहीं है, इसलिए वह छापेमारी कर रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर और उनके समर्थकों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी लगातार जारी है।  ललित नागर और उनका परिवार घर के अंदर है और सभी के फोन टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं।

 ललित नागर का आरोप है कि पहले भी दो बार उनके यहां छापेमारी हो चुकी है। उनका ये भी आरोप है कि आयकर विभाग की टीम केवल परेशान करने के लिए पहुंची है।