सर्वोदय अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने दिया कारण बताओ नोटिस
फरीदाबाद। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार दोपहर सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में दम तोड़ने वाले मृतक धीरेंद्र कुमार में कोरोना वायरस व निमोनिया के लक्षण बताए जाने पर बुधवार सुबह नोटिस जारी कर दिया। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि यदि अस्पताल प्रबंधन को मरीज में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण दिखे तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना क्यों नहीं दी गई।
इसके अलावा मृतक को कोरोना वायरस का संभावित मरीज किस आधार पर बताया गया इस बारे में अस्पताल प्रबंधन से जबाव मांगा गया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि उन्होंने मरीज की मेडिकल हिस्ट्री जांची तो पता चला कि वह मधुमेह व फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित था। इस कारण उसकी मौत हुई है। जिला उप-चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत का कहना है कि कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट आने से पहले उसे कोरोना पीड़ित कहना बिल्कुल गलत है। उधर सर्वोदय अस्पताल के मेडिकल प्रबंधक डॉ. सौरभ गहलौत का कहना है कि मामले की विभाग से कारण बताओ नोटिस मिला है। पूछे गए प्रश्नों के आधार पर जवाब तैयार कर लिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने मरीज को कोरोना से मिलते- जुलते लक्षण से ग्रस्त बताया था। सेक्टर-35 निवासी धीरेंद्र अस्पताल की सेक्टर-19 स्थित शाखा में सोमवार देर रात गंभीर हालत में भर्ती हुआ था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में मंगलवार सुबह 12 बजे के करीब रेफर किया गया था। इसी दौरान वेंटिलेटर पर ही मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे मरीज ने दम तोड़ दिया। डॉ. सौरभ का कहना है कि शायद यही कारण रहा कि अस्पताल समय से स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दे सका। मरीज के जांच नमूने स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिए गए हैं।